Hindi News: दिल्ली-NCR में बूंदाबादी से बदला मौसम...गर्मी से मिली राहत.......मई में लोगों को गर्मी राहत तो मिली मगर ये आंधी तूफान वाली बारिश चिंता का विष्य भी बन सकती है.. इससे लोगों का भारी नुकसान भी हो सकता है।..मौसम विभाग का पूर्वानुमान...एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना...मौसम रहेगा सुहावना लोगो को सावधानी भी बरकाने की जरुरत है। ..ऐसे समय पर भारी जलभराव के कारण सड़को में गड्ढे होते है..जो जलभराव के कारन नजर नहीं आते है ऐसे में लोगों को सड़कों में सावधानी बरकाने की काफी जरुरत है